सीएम डॉ मोहन यादव जबलपुर में जनप्रतिनिधियों के साथ करेंगे बैठक, संभागीय समीक्षा बैठक में भी लेंगे हिस्सा

News Desk
1 Min Read

जबलपुर, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव रविवार 26 अक्टूबर को जबलपुर प्रवास पर रहेंगे, मुख्यमंत्री इस दौरान जबलपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का रविवार को दोपहर 1.35 बजे भोपाल से वायुयान द्वारा डुमना एयरपोर्ट आगमन होगा। डॉ यादव दोपहर 1.40 बजे डुमना एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर द्वारा अनूपपुर जिले के ग्राम परासी प्रस्थान करेंगे तथा वहां स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के बाद दोपहर 3.45 बजे जबलपुर आयेंगे।

प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जबलपुर में सिविल लाइन स्थित प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, शासकीय महाकौशल महाविद्यालय में आयोजित समारोह में नवनिर्मित नवीन शैक्षणिक भवन के लोकार्पण एवं भूमिपूजन के साथ ही मेधावी विद्यार्थियों के सम्मान समारोह में भी शामिल होंगे। मुख्यमंत्री इसके बाद होटल विजन महल में रोटरी इंटरनेशल के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। मुख्यमंत्री डॉ यादव होटल कल्चुरि में जनप्रतिनिधियों की बैठक में तथा कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित संभागीय समीक्षा बैठक में भी हिस्सा लेंगे। कई कार्यक्रम और लंबी बैठक में बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव रात 8 बजे वायुयान से भोपाल प्रस्थान करेंगे।

Share This Article
Leave a review